गर्मी अब तेजी से पैर पसार रही है

ऐसे में गर्मियों में पशुओं का बीमार पड़ना भी आम है

आज हम बताएंगे कि गर्मियों में अपने पशुओं का ख्याल कैसे रखें, जिससे वे बीमार न पड़ें

पशुओं को सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक बंद तबेले में रखें और तबेले के दरवाजे को बोरी ढंक दें

तबेले में गर्मी कम करने के लिए दरवाजे पर लगी बोरी को पानी से भिगोएं, जिससे तबेले में ठंडक रहेगी

पशुओं को समय-समय पर ठंडा और साफ पानी पिलाते रहें, इसे पशु हीट स्ट्रोक से बचेंगे

पशुओं को नरम आहार और हरा चारा खिलाएं, उन्हें बासी भोजन न खिलाएं, इससे कब्ज हो सकती है

सुबह होते ही पशुओं को तबेले से निकालकर तबेले और पशु दोनों की साफ-सफाई करें

पशु के साथ-साथ उनके बच्चों की भी देखभाल करें

पशु की हालत असामान्य दिखने पर पशु चिकित्सक को दिखाएं