गमले में कैसे उगा सकते हैं अपराजिता का फूल?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: freepik

अपराजिता फूल के दो किस्म होते हैं पहला सफ़ेद फूल दूसरा नीला फूल

Image Source: freepik

इसका उपयोग सजावट और औषधि दोनों रूप में की जाती है

Image Source: freepik

इसको लगाने के लिए सबसे पहले एक गमला चुनें , गमला चौड़ा और गहरा होना चाहिए

Image Source: freepik

इसको जिस मिट्टी में लगा रहे हैं वह रेतीली और उपजाऊ होनी चाहिए

Image Source: freepik

आप बीज से इसको उगा सकते हैं या फिर नर्सरी से पौधा ला सकते हैं

Image Source: freepik

गमले को ऐसी जगह रखें जहां 4-6 घंटे धूप मिले, यह पौधा गर्म जलवायु में अच्छा बढ़ता है

Image Source: freepik

मिट्टी को हल्का नम रखें, लेकिन जलभराव से बचें, गर्मियों में अधिक पानी और सर्दियों में कम पानी दें

Image Source: freepik

अपराजिता को नियमित रूप से छंटाई करें ताकि पौधा घना और अधिक फूलदार हो

Image Source: pixabay

हर 10 से 15 दिनों के भीतर इसके अंदर से खरपतवार की निराई करते रहें

Image Source: pixabay