गमले में कैसे उगा सकते हैं दालचीनी का पौधा?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pixabay

दालचीनी में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं इस लिए इसका खाने में खूब इस्तेमाल किया जाता है

Image Source: pixabay

चलिए आज हम आपको बताते हैं कि गमले में कैसे उगा सकते हैं दालचीनी का पौधा

Image Source: pixabay

सबसे पहले किसी नर्सरी से इसका पौधा खरीद लें और एक गमले को भी

Image Source: pixabay

ध्यान रखें कि गमले में पानी निकलने के लिए छेद हो

Image Source: pixabay

दालचीनी को हल्की, उपजाऊ और पानी को आसानी से निकालने वाली मिट्टी पसंद है

Image Source: pixabay

मिट्टी में गोबर की खाद या वर्मी कंपोस्ट को मिलाएं

Image Source: pixabay

पौधे को 1 इंच गहराई तक गमले के अंदर लगा दें और हल्का पानी दें

Image Source: pixabay

गमले को ऐसी जगह रखें जहां पर धूप और छांव दोनों मिलें

Image Source: pixabay

पानी का ध्यान रखें, लेकिन मिट्टी में जलभराव न होने दें

Image Source: pixabay