ज्यादातर लोग अपने घरों में पौधे लगाना काफी पसंद करते हैं

ऐसे में गार्डन में या अन्य जगहों पर भी लोग पौधे लगाते हैं

इसके आलावा घर में पौधों के आसापस होने से एक पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है

लोग इन पौधों को लगाने के लिए खूब मेहनत भी करते हैं

क्योंकि ये सूखे नहीं और हमेशा ठीक रहें

लेकिन आमतौर पर देखने को मिलता है कि ये पौधे मुरझा या सूख जाते हैं

चलिए जानते हैं इन तरीकों के बारे में जिससे पौधे सूखे नहीं हरे भरे रहें

समय-समय पर गमले की मिट्टी की गुड़ाई करें और फिर उसमें पानी डालें

ऐसा करने से मुरझा रहे पौधे को नई जान मिल सकती है

पौधा हमेशा सही रहे इसके लिए गमले में अच्छी क्वालिटी की खाद या मिट्टी का उपयोग करें