हर वक्त बदलते समय के साथ पौधों को काफी नुकसान पहुंचता है

जो भी व्यक्ति गार्डेनिंग का शौक रखते हैं उन्हें ऐसे समय में पौधों का खास ख्याल रखना चाहिए

इस समय में पौधों के मुरझाने या खराब होने का ज्यादा डर होता है

ऐसे में आइए जानें की इन मौसमों के साथ पौधों की देखभाल कैसे करें

जानकारी के मुताबिक पानी में सोडा मिला कर पौधों में डालने से वो हर वक्त फ्रेश रहते हैं

विटामिन की गोलियों का इस्तेमाल भी पौधों को फ्रेश रखता है

प्लास्टिक के गमलों का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए

मिट्टी के गमलों में पौधे ज्यादा अच्छे से बढ़ते हैं

पौधों में बार बार पानी नहीं डालना चाहिए

पौधों पर वॉटर स्प्रे का इस्तेमाल करना ज्यादा अच्छा माना जाता है