जियो ने भारत में एक सस्ता फोन लॉन्च किया है



इसकी कीमत मंथली डेटा पैक से भी कम है



अगर आप Jio Fiber यूज कर रहे हैं और आपने 300mbps वाला प्लान घर के लिए लिया है तो समझो आपको इससे सस्ते में एक फोन मिल जाएगा



मजेदार बात ये है कि इस सस्ते फोन में OTT, UPI और दूसरे डिजिटल ऐप्स का भी सपोर्ट मिलेगा



Jio Bharat B1 फोन की कीमत 1,299 रुपये है



इसमें आपको 23 रीजनल भाषाओं का सपोर्ट मिलेगा



फोन में 2000 mAh की बैटरी, 2.4 इंच की स्क्रीन और एक रियर कैमरा मिलता है



इस फोन में आप 8 करोड़ से ज्यादा गानों का मजा ले सकते हैं



फोन को आप अमेजन से आर्डर कर सकते हैं



ध्यान दें, इस फोन में केवल जियो की सिम चलेगी और आपको 123 रुपये से ऊपर का कोई भी रिचार्ज चुनना होगा



बीते दिन ओप्पो ने भारत में दुनिया का पहला तीन कैमरों वाला Flip फोन लॉन्च किया है



इसकी कीमत 94,999 रुपये है