आदित्य-एल1 मिशन भारत का पहला सोलर मिशन है

इसे 2 सितंबर को लॉन्च किया गया

यह सुबह 11 बजकर 50 मिनट कर श्रीहरिकोटा से लॉन्च हुआ

आदित्य एल-1 को PSLV-C57 से लॉन्च किया गया

इस लॉन्च की तैयारी कुछ दिनों से चल रही थी

इस मिशन का उद्देश्य सूर्य का अध्ययन करना है

करीब 4 महीने में ये मिशन अपने निर्धारित बिंदु पर पहुंचेगा

पूरे देश की निगाहें इस लॉन्च पर थी

कुछ लोगों ने मिशन के लिए पू़जा-पाठ की

जगह-जगह स्टूडेंट्स में मिशन को लेकर उत्साह देखा गाया