इसरो के अधिकतर मिशन बैंगलोर के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन केन्द्र से लॉन्च किए जाते हैं

सवाल है कि श्रीहरिकोटा भारत के स्पेस मिशन के लिए इतना महत्वपूर्ण क्यों है?

दरअसल, बेंगलुरु का श्रीहरिकोटा भूमध्य रेखा के पास स्थित है

इस समय धरती की कक्षा में जितने भी सैटेलाइट घूम रहे हैं, उन्हें भूमध्य रेखा के आसपास ही लॉन्च किया गया है

इसलिए श्रीहरिकोटा को लॉन्चिंग के लिए चुना गया है

भूमध्य रेखा के पास होने के कारण यहां पर सक्सेस रेट काफी अच्छी है

आमतौर पर रॉकेट लॉन्च करने के लिए स्पेस पोर्ट को आबादी से दूर बनाया जाता है

श्रीहरिकोटा इस लिहाज से काफी अच्छी जगह है

स्पेस मिशन को लॉन्च करने के लिए जरूरी है कि मौसम पूरी तरह साफ रहे

बता दें कि भारत आज अपना पहला सूर्य मिशन आदित्य एल 1 भी यहीं से लॉन्च करेगा.