अदिति राव हैदरी की खूबसूरती को लोग ठहर कर देखते है

अदिति एक शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं

अदिति का शाही अंदाज उनके कपड़ों और लुक्स में भी दिखता है

वेस्टर्स से ज्यादा इंडियन में खूबसूरत लगती हैं अदिति

अदिति को भारी लहंगो और गहनो का बहुत शौक है

साड़ी और सूट में खूबसूरत तस्वीरें अदिति फैंस के साथ शेयर करती हैं

सुर्ख लहांगे में राजकुमारी की तरह लग रही हैं

किसी पार्टी या त्यौहार के लिए अदिति का ये लुक कैरी कर सकते हैं

लाइट वेट ज्वैलरी और ये मेकअप डे लाइट से हिसाब से परफेक्ट है

अदिति की उम्र 35 साल है, तलाक के बाद वो सिंगल की इंजॉय कर रही हैं