भारती सिंह ने बॉडी के साथ साथ लुक्स को भी बदल लिया है.

भारती अपनी वेट लॉस जर्नी को लेकर सुर्खियों में बनी हुईं हैं

ना सिर्फ वेट लॉस बल्कि भारती ने खुद को पूरी तरह से ग्रूम कर लिया है

भारती ने टैलेंट के साथ साथ अपने फीजीक पर भी काफी काम किया है

भारती ने सर्जरी और ब्यूटी ट्रीटमेंट के जरिए भी खुद को ट्रांसफॉर्म नहीं किया है

पुरानी तस्वीरों में भारती को आसानी से पहचाना नही जाता

भारती सिंह ने अपने वेट को कम करने के लिए इंटरमिटेंट फास्टिंग चुना

इंटरमिटेंट फास्टिंग के जरिए वो 15 किलो वजन कम कर चुकी हैं

उनका नया ट्रांसफॉर्मेशन हैरान करने वाला है

भारती की वेट लॉस जर्नी में उनकी पति का काफी योगदान रहा है