साउथ के सुपरस्टार प्रभास आज किसी खास पहचान की मोहताज नहीं है
उन्होंने शोहरत के साथ-साथ दौलत भी खूब कमाई है
प्रभास का हैदराबाद के पॉश इलाके जुबली हिल्स में आलीशान बंगला है
इस बंगले की कीमत करीब 60 करोड़ रुपये बताई जाती है
प्रभास के आलीशान घर में एक बड़ा सा फार्म हाउस है
उनके इस घर में किसी भी तरह की सुख-सुविधाओं की कमी नहीं है
प्रभास के घर में स्वीमिंग पूल से लेकर एक शानदार जिम तक मौजूद है
उन्होंने अपने बेडरुम को खास अंदाज में सजाया है
उनके जिम में विदेशों से इक्विपमेंट लाकर लगाए गए हैं
जिनकी कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपए के आस-पास है