सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो चुके थें
14 जून के दिन ही उनकी मौत की खबर आई थी
मौत के तीन साल पूरे होने पर आज हम उनकी 50 ख्वाहिशों के बारे में बात करेंगे
सुशांत अपनी 50 ख्वाहिशें में से सिर्फ 13 ख्वाहिशें ही पूरे कर पाए और 37 अधूरी ही रह गई
उनकी ख्वाहिशों की लिस्ट में जंगल में एक हफ्ता रहना और 6 महीनों में सिक्स पैक एब्स बनाना था
लीगो जाना, घुड़सवारी, अंटार्टिका जाना और महिलाओं को सेल्फ डिफेंस में ट्रेन करना जैसी ख्वाहिशें शामिल हैं
वो लेफ्ट हेंड बैट्समैन के रूप में क्रिकेट खेलना चाहते थे
इसके अलावा वो टेनिस खेलना और मोर्स कोड भी सीखना चाहते थे
उनके सपनों के लिस्ट में किताब लिखना और 10 डांस फॉर्म्स सीखना भी शामिल था
मुफ्त शिक्षा के लिए काम करना और उसे बढ़ावा देना भी उनकी ख्वाहिशों में शामिल था