फिल्म बवाल रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है

जाह्नवी कपूर अपनी आगामी फिल्म बवाल का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहीं हैं

हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था

इसके बाद अब तक दो गाने भी आउट हो चुके हैं

वहीं अब फिल्म का तीसरा गाना दिलों की डोरियां भी रिलीज़ हो चुका है

सोशल मीडिया पर जाह्नवी का ये गाना ट्रेंड कर रहा है

जाह्नवी ने अपने फिल्म के गाने दिलों की डोरियां पर अपने दोस्तों संग डांस की वीडियो शेयर की है

जिसमे उन्होंने वीडियो पोस्ट कर लिखा 21 जुलाई को होगा बवाल लेकिन अभी के लिए लिविंग रूम में होगा धमाल

दरअसल जाह्नवी और वरुण की फिल्म बवाल 21 लुलाई को रिलीज़ होने वाली है

जिसके लिए जाह्नवी आय दिन चर्चा में बनी हैं