मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी अपने बच्चों के साथ 24 दिसंबर को मुंबई लौटी हैं

ईशा अंबानी के ट्विन्स के वेलकम के लिए खास तैयारियां की गई हैं

ईशा और बच्चों के लिए मुंबई के फेमस डॉक्टर्स का ग्रुप लॉस एंजिलिस भेजा गया था

ईशा और बच्चों के लिए मुंबई के फेमस डॉक्टर्स का ग्रुप लॉस एंजिलिस भेजा गया था

Image Source: Instagram

ईशा अंबानी और उनके बच्चों को अमेरिका से मुंबई तक कतर फ्लाइट से लाया गया है

ईशा अंबानी और उनके बच्चों को अमेरिका से मुंबई तक कतर फ्लाइट से लाया गया है

Image Source: Instagram

अमेरिका के बेस्ट चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. गिबसन भी फ्लाइट में ईशा और बच्चों के साथ आए हैं

Image Source: Instagram
Image Source: Instagram

बच्चों के वेलकम के लिए देशभर के प्रसिद्ध मंदिरों के पंडितों को बुलाया गया है

रिपोर्ट्स के मुताबिक अंबानी परिवार विशेष पूजा के दौरान 300 किलो सोना दान करेगा

बच्चों की देखभाल के लिए अमेरिका से स्पेशली ट्रेन्ड 8 नैनी और खास नर्सेज को लाया गया है

करुणा सिंधु और एंटिलिया में बच्चों की नर्सरी पर्किंस एंड विल द्वारा डिजाइन की गई है

नर्सरी का सारा फर्नीचर लोरो पियाना, हर्मीज और डियोर ने डिजाइन किया है

वहीं नर्सरी में घूमने वाले बिस्तर और ऑटोमैटिक छत बनाई गई है

दोनों बच्चों के कपड़े डोल्ची गबाना, गूची और लोरो पियाना ने डिजाइन किए हैं

दोनों बच्चों के कपड़े डोल्ची गबाना, गूची और लोरो पियाना ने डिजाइन किए हैं

Image Source: Instagram