शनि 2024 में मेष राशि से ग्यारहवें भाव में रहेंगे.



जिससे आपको बेहद शुभ परिणाम मिलेंगे.



शनि के ग्‍यारहवें भाव में रहने से मेष राशि वालों की आय में बढ़ोतरी होगी.



मेष राशि के बिजनेस जातकों को भी शनि लाभ देंगे.



मेष राशि वालों की वेतन में भी जबरदस्त वृद्धि होगी.



कोई बड़ा या महत्‍वपूर्ण निर्णय लेने के लिए यह साल अच्‍छा रहने वाला है.



इसलिए मेष राशि वाले इस समय का लाभ उठाने की पूरी कोशिश करें.



शनि के उदय से मेष राशि वालों की



सभी इच्छाएं पूरी होंगी. आपके लिए नया साल बेहद लकी रहेगा.