हर किसी के नाम का मतलब काफी कुछ कहता है,



उस इंसान के बारे में की इंसान का स्वाभाव कैसा है.



ज्योतिष के अनुसार आपके नाम का पहला अक्षर



आपके स्वाभाव के राज को खोल कर रख देता है.



आइए p अक्षर के नाम वाले लोगों का स्वभाव के बारे में जानते हैं.



जिनका नाम P से शुरू होता है उनकी राशि कन्या है और कन्या का स्वामी बुध है.



वे बहुत मेहनती और बुद्धिमान होते हैं.



मेहनत और तेज दिमाग के चलते हर जगह पर नाम कमाते हैं.



ऐसे लोग बेहद भावुक होते हैं तो जिद्दी भी बहुत होते है.



इन्हें सच्चा प्यार नहीं मिल पाता. लेकिन वैवाहिक जीवन सुखों से भरा होता है.