Pradhan Mantri Credit Yojana Fact Check: सोशल मीडिया के साथ ही यूट्यूब चैनल पर सरकारी स्कीम को लेकर कई सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में  केंद्र सरकार की ‘प्रधानमंत्री क्रेडिट योजना’ (Pradhan Mantri Credit Yojana) के बारे में जानकारी दी जा रही है. दरअसल ये वीडियो 'Sarkari Update' नामक Youtube चैनल का है.


'Sarkari Update' नामक Youtube चैनल के इस वीडियो में दावा किया गया है कि केंद्र सरकार ‘प्रधानमंत्री क्रेडिट योजना’ चला रही है और इस योजना के तहत सभी आधार कार्ड धारकों को उनके खाते में 80,000  रुपये की राशि दी जा रही है.


इतना ही नहीं, वीडियो में ये भी कहा गया है कि योजना भारत के सभी 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेशों में लागू की जा चुकी है. वीडियो में आगे कहा गया है कि इस योजना का लाभ लेने के लिए उम्र सीमा 18 से 62 वर्ष तक रखी गई है. वीडियो में लोगों से उनके राज्य का नाम कमेंट बॉक्स में बताने को भी कहा जा रहा है. 


80 हजार रुपये मिलने का दावा है फर्जी 


अगर ये वीडियो आपने भी सुना है और आप भी प्रधानमंत्री क्रेडिट योजना के तहत 80 हजार रुपये पाने के लिए आवेदन करने की मंशा बना रहे हैं, तो सतर्क हो जाइए. इस स्कीम के बारे में सोचने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. 'Sarkari Update' नामक Youtube चैनल के इस वीडियो में प्रधानमंत्री क्रेडिट योजना को लेकर जितने भी दावे किए गए हैं, उनका सच से कोई वास्ता नहीं है. केंद्र सरकार ने ऐसी किसी भी योजना की घोषणा नहीं की है. वीडियो में जो भी दावा किया गया है, वो सारे बिल्कुल फर्जी है. 


प्रेस इन्फोर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस बारे में फैक्ट चेक किया है. तथ्य की सच्चाई का पता लगाकर भारत सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) से इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी गई है. पीआईबी फैक्ट चेक के ट्वीट में कहा गया है कि यह दावा फर्जी है और केंद्र सरकार की ओर से ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है. पीआईबी फैक्ट चेक के ट्वीट में यूट्यूब के वीडियो पर फर्जी का ठप्पा भी लगाया गया है.



आधार कार्ड के ग़लत इस्तेमाल से बचें


हमेशा इस तरह के किसी भी वीडियो या ख़बर पर तुरंत ही अपने आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी या बैंक खाते से जुड़ी जानकारी किसी के साथ साझा नहीं करें. इस तरह के किसी लाभ के चक्कर में अंजान वेब लिंक पर क्लिक करने से भी बचें. सावधानी और जागरुकता से ही आप इस तरह के फर्जी दावों से खुद को बचा सकते हैं.


ये भी पढ़ें: Aadhaar Card: नकली आधार कार्ड पर रोक लगाने के लिए सरकार ने उठाया सख्त कदम! जारी की एडवाइजरी