लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को फर्स्ट फेज की वोटिंग होने जा रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वह समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से उत्तर प्रदेश में गठबंधन करने की गुजारिश कर रहे हैं. वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. चंद्रशेखर लोकसभा चुनाव के लिए अखिलेश से गठबंधन करने को कह रहे हैं.


फेसबुक पर @PEyeLive हैंडल से वीडियो का एक क्लिप शेयर किया गया है. क्लिप शेयर कर इसके साथ कैप्शन में लिखा गया है, 'अखिलेश यादव जी मुझे शामिल कर लें. मैं एक भी सीट नहीं मांगूंगा : चंद्रशेखर आजाद रावण.' बूम ने इसकी जांच में पाया कि यह वीडियो पुराना है. यह वीडियो 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के समय का है.


विभिन्न टूल्स के जरिए वीडियो के अलग-अलग कीफ्रेम लेकर रिवर्स सर्च करने पर टीवी 9 भारतवर्ष का एक वीडियो मिला. यह वीडियो 16 जनवरी, 2022 को अपलोड किया गया था. वीडियो में उनके साथ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर भी नजर आ रहे हैं. उस समय सुभासपा और सपा गठबंधन में थे.


इस वीडियो में चंद्रशेखर आजाद 16.42 मिनट पर कहते सुनाई दे रहे हैं, 'आज अखिलेश भईया प्रेस कांफ्रेंस करके ये कहें कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी को रोकने के लिए मुझे मेरे छोटे भाई की जरूरत है. मैं उसको कुछ नहीं दूंगा और इस गठबंधन को चुनाव लड़ाए. मेरा छोटा भाई ये कह दे तो आज चंद्रशेखर बहुजन समाज के हित के लिए सबकुछ छोड़कर अपने लोगों को समझाकर आ जाएगा.' हालांकि, इस चुनाव में सपा और चंद्रशेखर आजाद के बीच बात नहीं बन पाई थी.


लोकसभा चुनाव से पहले चंद्रशेखर आजाद के विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA में शामिल होने की चर्चा थी. हालांकि, उनकी बात नहीं बनी और सपा ने बिजनौर जिले की नगीना सीट से चंद्रशेखर के खिलाफ अपना उम्मीदवार उतार दिया है. इससे गठबंधन में शामिल होने की अटकलों को लेकर विराम लग गया है.


यह भी पढ़ें:-
15 दिन में 3 बार बेची गई थी जेपी नड्डा की पत्नी की कार, ऐसे चोरों तक पहुंची पुलिस, पढ़ें, इनसाइड स्टोरी