Fact Check on Free Laptop: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मैसेज वायरल हो रहा है. इसमें दावा किया गया है कि सरकार की एक नई योजना में युवाओं को मुफ्त में लैपटॉप दिया जा रहा है. इसके साथ ही मैसेज में एक लिंक भी दिया गया है और लोगों से कहा जा रहा है कि वे उस लिंक को क्लिक करें तो उनका लैपटॉप उनके पास पहुंच जाएगा. 


वायरल मैसेज का क्या है कंटेंट?


लोगों तक जो मैसेज पहुंच रहा है, उसमें लैपटॉप की एक फोटो के साथ एक लिंक दिया जा रहा है. फोटो के नीचे 'स्टूडेंट लैपटॉप स्कीम' भी लिखा हुआ है. इसके साथ ही इसमें दावा किया जा रहा है कि यह एक ऐसी स्कीम का हिस्सा है, जिससे युवाओं को मुफ्त में लैपटॉप दिया जाएगा. लिंक को क्लिक करने पर लोगों से उनकी पर्सनल जानकारी मांगी जा रही है.


क्या है इस खबर की सच्चाई?


यह खबर पूरी तरह फेक और गलत है. खुद पीआईबी ने इस खबर का फैक्ट चेक किया है और उसने इस खबर को पूरी तरह गुमराह करनेवाला बताया है. पीआईबी ने अपने ट्वीट में बताया है कि यह मैसेज और लिंक पूरी तरह फर्जी हैं.





ऐसी कोई भी योजना नहीं है. साथ ही, पीआईबी ने लोगों से यह भी अपील की है कि अपनी निजी जानकारी शेयर करते हुए बेहद सावधानी बरतें. यह आपके साथ ठगी करने का भी एक तरीका हो सकता है.


हमारी भी आपसे अपील है कि ऐसी किसी भी खबर पर आंख मूंदकर भरोसा न करें. न ही ऐसे किसी लिंक पर बिना वेरिफाई किए क्लिक करें. अगर एक बार अपनी पर्सनल जानकारी आपने शेयर कर दी तो आपके बैंक अकाउंट के हैक होने से लेकर आपकी बेहद पर्सनल बातों और फोटोज के भी लीक होने का खतरा रहता है. डिजिटल एज ने हमारी लाइफ को आसान तो बनाया है, लेकिन उतने ही खतरे भी हमारे आसपास हो गए हैं.


पीआईबी ने इस खबर के फैक्ट चेक के साथ ही लोगों से यह भी अपील की है कि वह भारत सरकार से जुड़ी खबरों का फैक्ट चेक लगातार करती रहती है. अगर केंद्र सरकार से जुड़ी ऐसी किसी भी योजना का मैसेज या कुछ भी आप पाते हैं, तो पीआईबी से फैक्ट चेक वेरिफिकेशन करवा सकते हैं. इसके लिए पीआईबी ने अपना ह्वाट्सएप नंबर और ई-मेल भी शेयर किया है, जो हम नीचे दे रहे हैं.


मोबाइल नंबर +91 8799711259


ई-मेलः socialmedia@pib.gov.in