PM Narendra Modi Fact Check: इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी 2 मार्च, 2023 को भारत में अपनी पहली राजकीय यात्रा पर आई थीं. इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से दिल्ली के हैदराबाद हाउस में मुलाकात की. इसी बीच दोनों की एक तस्वीर कुछ अलग-अलग दावों के साथ सोशल मीडिया पर खूब शेयर की गई. सोशल मीडिया यूजर्स के दावों के मुताबिक, इटली की पीएम मेलोनी से हाथ मिलाने के लिए पीएम मोदी ने अपना हाथ बढ़ाया, जिसे मेलोनी नजर अंदाज कर दिया और 'नमस्ते' करते हुए अपने हाथ जोड़ लिए. इसी दावे के साथ ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. आइए जानते हैं वायरल हो रहे दावों की वास्तव में हकीकत क्या है?


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पोस्ट
सुफयान सादिक नाम के एक फेसबुक यूजर ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा कि इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने नरेंद्र मोदी से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया. ऐसा लगता है कि वह एक 'संस्कारी' को 'संस्कार' वापस दे रही हैं. गजब की बेइज्जती!



इसके अलावा, कांग्रेस नेता अलका लांबा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर  तस्वीर को पोस्ट किया और उसके कैप्शन में लिखा कि भारत का परिधान मंत्री - इटली की प्रधानमंत्री. अति संस्कारी. अलावा तमाम नेटिजन्स ने पीएम मोदी के खिलाफ कटाक्ष किया.






वायरल दावे की सच्चाई
दरअसल, 2 मार्च, 2023 को समाचार एजेंसी एएनआई के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया गया था. जिसमें राष्ट्रपति भवन में इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वह नई दिल्ली में आयोजित रायसीना डायलॉग के 8वें संस्करण में मुख्य अतिथि थीं. पीएम मोदी को राष्ट्रपति भवन में इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी का अभिवादन करते हुए देखा जा सकता है, जहां उनका औपचारिक स्वागत किया गया. इस समारोह के अंत में पीएम मोदी उन्हें अलविदा कहने के लिए कार में ले गए. वीडियो के 2.41 सेकंड के टाइमस्टैम्प में पीएम मोदी को मेलोनी से हाथ मिलाने के हाथ बढ़ाया. लेकिन, मेलोनी ने 'नमस्ते' में हाथ जोड़ लिए. फिर, 2.42 सेकंड में मेलोनी ने तुरंत मोदी से हाथ मिलाया.



यह वीडियो संसद टीवी, पीएमओ इंडिया सहित विभिन्न तमाम यूट्यूब चैनलों पर एक ही दिन अपलोड किया गया था. हालांकि, वायरल दावे की जांच पड़ताल में ये दावे झूठे और फर्जी निकले. यह पूरी तस्वीर न शेयर करते हुए फर्जी और भ्रामक दावे के साथ आधी ही शेयर गई थी.


ये भी पढ़ें- Fact Check: CM योगी ने माथे पर लगाई शहीद कॉन्स्टेबल की चिता की राख? जानें वायरल दावे का क्या है सच