PAN Card Fact Check: पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करने को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की खबरें वायरल होती हैं. इसके अलावा पैन कार्ड को बाकी दस्तावेजों के साथ लिंक करने के दावे के साथ भी कई पोस्ट शेयर की जाती हैं. ऐसा ही एक दावा सोशल मीडिया पर किया जा रहा है, जिसमें कहा गया है कि पैन कार्ड धारक महिलाओं को अब सरकार की तरफ से 1 लाख रुपये दिए जा रहे हैं. एक यू-ट्यूब चैनल से इस तरह का दावा किया गया है.


सोशल मीडिया पर वायरल दावा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दावे में कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार सभी पैन कार्ड धारक महिलाओं को एक लाख की नगद राशि प्रदान कर रही है. इस दावे के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी लगाई गई है. वीडियो के थंब में लिखा है - "पत्नी के पास पैन कार्ड है तो खाते में मिलेगी 1 लाख रुपये की नगद राशि"... इसके आगे लिखा गया है कि केंद्र सरकार दे रही है सभी पैन कार्ड धारक महिलाओं के खाते में 1 लाख की नगद राशि...'Yojna 4u' नामक यूट्यूब चैनल के एक वीडियो में ये दावा किया जा रहा है. चैनल के डेढ़ मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. 






क्या है दावे का सच?
अब अगर इस दावे की सच्चाई की बात करें तो ये दावा पूरी तरह से फर्जी है. केंद्र सरकार की तरफ से पैन कार्ड धारक महिलाओं के लिए ऐसी कोई भी योजना नहीं निकाली गई है. महिलाओं को 1 लाख रुपये देने को लेकर ये फर्जी जानकारी फैलाई जा रही है. पीआईबी ने भी इस दावे को खारिज किया है. अगर आपके मोबाइल में भी ऐसी कोई पोस्ट या फिर वीडियो आया है तो इस पर भरोसा न करें. आप सही जानकारी के लिए सरकारी वेबसाइट्स पर जा सकते हैं. ऐसे फर्जी दावों की सच्चाई जानें बगैर इन्हें फॉर्वर्ड करने से बचें. 


ये भी पढ़ें- Fact Check: CM योगी ने माथे पर लगाई शहीद कॉन्स्टेबल की चिता की राख? जानें वायरल दावे का क्या है सच