भरतपुर: सोशल मीडिया पर दूध बेचने वाले एक लड़के का वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो कुछ दिन पुराना ही बताया जा रहा है. दावा है कि दूध बेचने वाला लड़का अपनी एक हरकत की वजह से कई घरों में कोरोना पहुंचा सकता है. क्या है दूध बेचने वाले लड़के की वो हरकत जिसने सोशल मीडिया पर सबको चौंका दिया है. सच जानिए और सावधान रहिए.


वीडियो में क्या है ?
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने लोगों के मन में डर भर दिया है. मोटर साइकिल के पास खड़ा लड़का पहले दुकान पर जाता है. हाथ में दूध के दो पैकेट लेकर आता है. इसके बाद अपने दांतों से दूध के पैकेट फाड़ता है. फिर मोटरसाइकिल पर बंधे नीले डब्बे में डालता है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दावा किया जा रहा है कि ये लड़का हजारों लोगों को कोरना संक्रमित कर सकता है. दांत से दूध के पैकेट फाड़ने पर कोरोना का संक्रमण फैल सकता है.

क्या है वीडियो की सच्चाई
वायरल वीडियो राजस्थान के भरतपुर का है. भरतपुर के मथुरा गेट में बिजलीघर चौराहे पर बने दूध बूथ का वीडियो है. ज्यादा जानकारी के लिए एबीपी की टीम भरतपुर के मथुरा गेट पर बिजलीघर चौराहे पर पहुंची. अंधेरा हो जाने के कारण दुकान बंद मिली. लेकिन हमने वायरल वीडियो का उस जगह से मिलान किया. पड़ताल के वीडियो में दूध बूथ की वही नीली दुकान मिली, जो वायरल वीडियो में है. दुकान पर लिखा सरस गोल्ड टोंड भी वीडियो में दिखा.

लेकिन क्या ये वीडियो कोरोना फैलने के बाद का है. इसके बारे में स्थानीय प्रशासन को कोई जानकारी है या नहीं? पता करने के लिए मथुरा गेट पुलिस थाने गए. मथुरा गेट थाना प्रभारी राजेंद्र शर्मा ने कहा, "अभी-अभी ये वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें देखा गया है कि एक व्यक्ति दुकान से दूध लेक थैलियों को मुंह से काट-काट कर अपनी कैन में भर रहा है. इसकी जांच करके कार्रवाई की जाएगी. इनको बख्शा नहीं जाएगा." मथुरा गेट थाना प्रभारी राजेंद्र शर्मा के बयान के मुताबिक वीडियो अभी जल्दी का ही है. एबीपी न्यूज की पड़ताल में वायरल वीडियो सच साबित हुआ है.

यहां देखें वीडियो



इंटरनेट पर फैल रहे हर दावे और अफवाह का सच जानने के लिए सोमवार से शुक्रवार एबीपी न्यूज़ पर 8.30 बजे 'सच्चाई का सेंसेक्स जरुर देखें.

ये भी पढ़ें-

सच्चाई का सेंसेक्स: लॉकडाउन में BJP की मंत्री के लिए खोला गया मंदिर, सच जानिए

सच्चाई का सेंसेक्स: नवाजुद्दीन की पत्नी ने तलाक नोटिस भेजने के बाद अपना हिंदू नाम रख लिया? जानिए सच