Controversy On The Kerala Story: 'द केरला स्टोरी' को लेकर विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है. सुदीप्तो सेन निर्देशित फिल्म केरल की उन हिंदू महिलाओं की कहानी है जिन्हें धर्मांतरण के बाद सीरिया ले जाया गया. इस फिल्म को कुछ राज्यों में बैन किया जा चुका है तो कहीं टैक्स फ्री कर इसका सपोर्ट किया जा रहा है. अब इस बीच ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (BBC) न्यूज के एक ट्वीट का का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 


ट्वीट में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर 'इंडिया: द मोदी क्वेश्चन' की विवादास्पद डॉक्यूमेंट्री झूठ पर आधारित थी. इतना ही नहीं यह ट्वीट लोगों को हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'द केरला स्टोरी' देखने के लिए प्रोत्साहित करता है और दावा करता है कि यह वास्तविक जीवन की घटनाओं पर आधारित है. अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या सच में बीबीसी न्यूज ने इस फिल्म के सपोर्ट में ट्वीट किया है. 


द केरला स्टोरी पर विवाद


इसका जवाब है नहीं, यह एक फेक स्क्रीनशॉट है. बीबीसी न्यूज़ की तरफ से इस तरह का कोई ट्वीट नहीं किया गया है. यह एक मनगढ़ंत स्क्रीनशॉट है. केरल के कई विपक्षी राजनेताओं ने इस फिल्म की आलोचना क है. कुछ ने इसे प्रचार और धार्मिक सद्भाव को नष्ट करने का प्रयास कहा है. लेकिन इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सत्तारूढ़ बीजेपी के नेताओं से समर्थन मिला है. पार्टी के कुछ सदस्यों ने स्क्रीनिंग की मेजबानी भी की है और मुफ्त टिकट बांटे हैं. 


विवादों के बीच फिल्म की गाड़ी कमाई


इतने विवादों से घिरे रहने के बावजूद भी बॉक्स ऑफ़िस पर इसका प्रदर्शन छोटे काफी अच्छा रहा है. छोटे बजट और बिना बड़े सितारों के होने के बाद भी फिल्म ने कूब कमाई की है. फिल्म ने पांच दिनों में 56 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. इसे किसी भी नई रिलीज के लिए एक बड़ा नंबर कहा जा सकता है.


ये भी पढ़ें: 


The Kerala Story: पश्चिम बंगाल में 'द केरला स्टोरी' को लेकर बवाल! बीजेपी ने बैन के बावजूद फिल्म की स्क्रीनिंग की