नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर हवाई यात्रा का एक वीडियो वायरल है. इस वीडियो में विमान के अंदर कुछ लोग यात्रा के किराए पर विवाद करते सुने जा रहे हैं. दावा है कि भारत सरकार ज्यादा किराया वसूल रही है. अब क्या है इस वीडियो और दावे की सच्चाई, हम बताते हैं..


पहले समझिए वीडियो में क्या दिख रहा है
ढाई मिनट के वायरल वीडियो में यात्री प्लेन में सफर के दौरान स्टाफ से लड़ते दिख रहे हैं. एक युवक कहते सुना जा रहा है, "तीन हजार डॉलर आप चार्ज कर रहे हो. आप बेवकूफ समझ रहे हो. पूरी दुनिया के अंदर सिंगल सीट पर सफर हो रहा है. आप लोग कहते हैं कि नहीं कोरोना है तो बाहर है. जहाज के अंदर कुछ नहीं है."


प्लेन में बैठे लोग अपनी सीट के लिए स्टाफ से बहस करते जाते हैं. एक दूसरा युवक कहता सुना जा रहा है, "जब उस टाइम पर बोला था कि एक-एक सीट छोड़कर करेंगे. तभी हमने टिकट खरीदे थे. तो अब यहां आकर इतना क्यों भरा हुआ है ये जहाज."


दावा किया जा रहा है कि एयर इंडिया कोरोना की वजह से विदेश में फंस गए भारतीयों से तीन गुना किराया वसूल रही है. सामाजिक दूरी के नाम पर यात्रियों से तीन गुना किराया लिया गया. लेकिन जहाज में सब कुछ आम दिनों की तरह ही है. वायरल वीडियो वतन वापसी के लिए चलाए जा रहे सरकारी ऑपरेशन वंदे भारत मिशन का बताया जा रहा है.


क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई?
एबीपी न्यूज ने वायरल वीडियो की पड़ताल की. सबसे पहले हमारी टीम ने वीडियो में दिखने वाले वाले विमान की अंदरूनी सजावट और बनावट को एयर इंडिया के दूसरे विमानों से मिलाया. वीडियो में दिखने वाले जहाज और एयर इंडिया के जहाज के अंदर की डिजाइन बिल्कुल अलग दिखी. सीट कवर भी बिल्कुल अलग दिखे. इसके बाद वीडियो को ध्यान से देखने पर विमान की सीट पर लगी टीवी स्क्रीन में पाकिस्तान का झंडा दिखा. जिससे ये साफ हो गया कि ये जहाज भारत का नहीं बल्कि पाकिस्तान का है.


वीडियो के बारे में और पुख्ता जानकारी जुटाने के लिए हमारी टीम ने पड़ताल आगे बढ़ाई. वीडियो में दिखने वाले जहाज की सीटों को मिलाना शुरू किया. ध्यान से देखने पर वीडियो में दिखने वाले जहाज की सीटें पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के बोइंग 777 फ्लीट की सीटों से मिली. जिसकी तस्वीर खुद पाकिस्तान मीडिया ने 2017 में शेयर की थीं.


वीडियो की शुरुआत में हमें तीन हजार डॉलर किराया लेने की बात सुनाई दी थी. हमारी टीम ने वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया के विमान से अमेरिका से भारत आने के लिए इकनॉमी क्लास का किराया चेक किया. जो 1361.4 डॉलर ही रखा गया है. जबकि वायरल वीडियो में 3000 हजार डॉलर किराया वसूले जाने का दावा था.


वायरल वीडियो की जांच के बाद ये साबित हुआ




  • विमान पाकिस्तान है

  • अधिक किराया वसूली के दावे का भारत से लेना देना नहीं है

  • वीडियो का ऑपरेशन वंदे भारत मिशन से कोई रिश्ता नहीं है

  • विमान में भारतीय नागरिक नहीं है


सोशल मीडिया पर 'भारत पर वतन वापसी के लिए किराए से कमाई' का दावा झूठा साबित हुआ है.


देखें वीडियो




इंटरनेट पर फैल रहे हर दावे और अफवाह का सच जानने के लिए सोमवार से शुक्रवार एबीपी न्यूज़ पर 8.30 बजे 'सच्चाई का सेंसेक्स जरुर देखें.


ये भी पढ़ें-
सच्चाई का सेंसेक्स: जानें प्रदूषण कम होने की वजह से बद्रीनाथ में ब्रह्मकमल फूल दिखने के दावे का सच


सच्चाई का सेंसेक्स: क्या लॉकडाउन में दीपिका पादुकोण भी दारू की लाइन में लगी? जानिए सच