बिहार में छपरा के युवाओं ने पूछे शिक्षा से जुड़े बुनियादी सवाल, देखिए नेताओं ने क्या दिया जवाब
ABP News Bureau | 23 Apr 2019 07:33 PM (IST)
कौन बनेगा प्रधानमंत्री का स्पेशल एपिसोड आज बिहार के छपरा से. छपरा वो इलाक़ा है जो सारण लोकसभा सीट में है और जहां से आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने 1977 में अपने संसदीय जीवन की शुरुआत की थी. छपरा से आज बहस इस मुद्दे पर कि किसकी जीत के दावे में कितना दम है. आज तीसरे दौर के चुनाव को मिला दें तो आधे से ज़्यादा सीटों पर जनता अपना फ़ैसला सुना चुकी है. और चुनाव में हर पार्टी जीत के बड़े-बड़े दावे कर रही है.