टिक टॉक ऐप पर वीडियो बनाने के चक्कर में युवक की गई जान, दोस्त हुए गिरफ्तार, देखें पूरा मामला
ABP News Bureau | 15 Apr 2019 07:18 PM (IST)
घटना शनिवार रात की है . तीन दोस्त सलमान, आमिर और सोहैल रंजीत सिंह फ्लाई ओवर पहुंचे. गाड़ी सलमान चला रहा था. साथ की सीट पर सोहैल बैठा था. और पीछे की सीट पर था आमिर. टिक टौक पर वीडियो बनाने के लिए सोहैल ने पिस्टल सलमान के ऊपर तान दी और आमिर वीडियो बनाने लगा लेकिन इसी दौरान सोहैल से गोली चल गयी जो सलमान के सिर में जा लगी. जिससे सलमान की मौत हो गयी . पुलिस के मुताबिक इस घटना के बाद सोहैल और आमिर घबरा गए. और इन्होंने अपने एक साथी शरीफ के साथ मिलकर सबूत मिटाने की कोशिश की. औऱ मृतक सलमान को अस्पताल के बाहर छोड़कर चले गये . हालांकि पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया .