सांस रोक देने वाला फाइनल जीत इंग्लैंड बना चैंपियन, विश्व कप में हुआ ऐसा पहली बार । देखिए । World Cup 2019
ABP News Bureau | 15 Jul 2019 07:31 AM (IST)
इंग्लैंड क्रिकेट टीम का विश्व विजेता बनने का सपना आखिरकार लॉडर्स मैदान पर 44 साल बाद पूरा हो गया. इंग्लैंड ने आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के फाइनल में न्यूजीलैंड को सुपर ओवर से मात दे पहली बार विश्व विजेता का तमगा हासिल किया है और इतिहास रचा. यह मैच हर मायने में ऐतिहासिक रहा. इंग्लैंड को जीतने के लिए न्यूजीलैंड से 242 रनों की चुनौती मिली थी, लेकिन बेन स्टोक्स की नाबाद 84 और जोस बटलर की 59 रनों की पारियों के बाद भी इंग्लैंड 50 ओवरों में 241 रनों पर ऑल आउट हो गई और दोनों टीमों का स्कोर टाई रहा.