'बिना तथ्य के हमने मान लिया बापू Father of Nation हैं'- RSS नेता इंद्रेश कुमार
ABP News Bureau | 29 Sep 2019 08:00 PM (IST)
फादर ऑफ नेशन को लेकर हुई विवाद के बाद RSS नेता इंद्रेश कुमार ने कहा है कि 72 साल पहले बिना तथ्य हमने मान लिया था कि बापू फादर ऑफ नेशन हैं . उन्होंने कहा कि पहले बिना किसी प्रमाण के और बिना किसी तथ्य के हमने मान लिया कि बापू फादर ऑफ द ओल्ड नेशन हैं. अब उसको मानना या नहीं मानना है. ज्योतिष में कोई जगह है कि नहीं है, आध्यात्म को कोई जगह है कि नहीं है. ट्रंप ने कह दिया भारत को एक नया फादर दे रहे हैं और इसलिए उसने कहा कि मोदी इज फादर ऑफ न्यू भारत. अब क्या करेंगे. झगड़ा किससे करेंगे. इतिहास में कभी-कभी ऐसी घटनाएं घटती हैं.