क्या कांग्रेस से अलग हो जाएंगे भूपिंदर सिंह हुड्डा? आज परिवर्तन रैली में दिखे संकेत, देखिए पूरा मामला
ABP News Bureau | 18 Aug 2019 09:34 PM (IST)
हरियाणा के पूर्व CM और कांग्रेस के कद्दावर नेता भूपिंदर सिंह हूड्डा ने आज परिवर्तन रैली की और कांग्रेस से अलग होने का संकेत दिया. दरअसल, हूड्डा की ये परिवर्तन रैली का शक्ति प्रदर्शन बीजेपी के लिए भी थी और अपनी पार्टी कांग्रेस के लिए भी. हरियाणा में कांग्रेस के 17 में से 13 विधायक हूड्डा के मंच पर मौजूद थे. रैली में 35-40 हजार लोगों की भीड़ जुटी थी. सूत्रों के मुताबिक, भूपेंद्र हुड्डा चाहते है कि आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए उन्हें या बेटे दीपेन्द्र हुड्डा को हरियाणा कांग्रेस की कमान सौंपी जाए.