'इस्लामोफोबिया' ने 49 को मार डाला ? आतंक की परिभाषा पर 'डबल स्टैंडर्ड' क्यों ? देखिए बड़ी बहस
ABP News Bureau | 15 Mar 2019 06:54 PM (IST)
न्यूज़ीलैंड के क्राइस्टचर्च शहर में आज नरसंहार हुआ...2 अलग-अलग मस्जिदों में हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की...नमाज़ के लिए इकट्ठा लोगों पर हुए इस हमले में 49 लोगों की मौत हो गई...एक हमलावर ने मस्जिद में फायरिंग की पूरी घटना की फेसबुक पर लाइव स्ट्रीमिंग भी की...ऑस्ट्रेलिया के इस हमलावर को अपनी इस करतूत पर ज़रा भी मलाल नहीं है बल्कि 74 पन्नों में लिखकर वो इस तरह की घटना को जायज़ बता रहा है...आख़िर उसके अंदर इतनी नफ़रत क्यों है ? क्या इस्लामोफोबिया यानी इस्लाम के लिए नफ़रत की वजह से न्यूज़ीलैंड में नरसंहार हुआ ? आज इसी मुद्दे पर सीधा सवाल...