तीन चरणों की वोटिंग के बाद किसकी लहर, किस पर कहर? देखिए ये रिपोर्ट
ABP News Bureau | 23 Apr 2019 05:48 PM (IST)
आज तीसरे दौर के चुनाव को मिला दें तो आधे से ज़्यादा सीटों पर जनता अपना फ़ैसला सुना चुकी है...और चुनाव में हर पार्टी जीत के बड़े-बड़े दावे कर रही है...ओडिशा की रैली में पीएम मोदी कहते हैं कि लहर नहीं ललकार है, फिर एक बार मोदी सरकार है...दूसरी तरफ़ अखिलेश यादव भी यूपी में जीत के दावे कर रहे हैं...तो आख़िर 3 चरण में किसकी लहर है और किस पर जनता का क़हर है.