भारी मतदान से किसको फायदा, किसको नुकसान ? देखिए आगरा से सीधा सवाल
ABP News Bureau | 11 Apr 2019 06:45 PM (IST)
आगरा में चुनाव दूसरे दौर यानी 18 अप्रैल को है लेकिन वेस्ट यूपी की 8 सीटों समेत देश भर की 91 सीटों पर आज पहले दौर का मतदान है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि वोट ज़्यादा तो किसको होगा फ़ायदा ? आज आगरा से इसी मुद्दे पर बहस.