मसूद अजहर पर चीन की चालबाजी पर सियासत तेज, चीन से लड़ेंगे या आपस में भिड़ेंगे? सीधा सवाल
ABP News Bureau | 14 Mar 2019 06:15 PM (IST)
देश के दुश्मन मसूद अजहर पर चीन ने भारत को एक बार फिर धोखा दिया है...ये वक़्त है चीन के ख़िलाफ़ रणनीति तैयार करने का...ये वक़्त है, ये तय करने का कि कैसे चीन के आतंक प्रेम पर भारत कठोर रुख़ अपनाए...लेकिन ऐसे वक़्त में भी हम सियासत में उलझे हुए हैं...चुनाव का मौसम है, सियासत तो होगी लेकिन क्या हम विदेश नीति के मुद्दों पर कुछ समय के लिए सियासत से दूर नहीं रह सकते.