कश्मीर में आतंकी हमले से बंगाल में पसरा मातम, पांच मजदूरों की हुई मौत
ABP News Bureau | 30 Oct 2019 11:42 AM (IST)
कल जब यूरोपियन यूनियन के सांसद कश्मीर के दौरे पर थे तो पाकिस्तान के पाले हुए आतंकियों ने कुलगाम के कतरुसा गांव में कई मजदूरों को कतार में खड़ा कर गोलियों से भून दिया. पांच की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हैं. मारे गए सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के रहने वाले थे और सेब के बाग मजदूरी करने आए थे.