यूपी के बाद पश्चिम बंगाल का 'अयोध्या' बीजेपी के लिए करेगा चमत्कार ! देखिए ये खास रिपोर्ट
ABP News Bureau | 09 May 2019 11:30 PM (IST)
उत्तर प्रदेश में अगर बीजेपी को नुकसान हुआ तो फिर वो उसकी भरपाई कहां से करेगी. इसका जवाब पश्चिम बंगाल है. इसीलिए आजकल प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल में ज्यादा दिखते हैं. लेकिन क्या दीदी के घर में घुसकर मोदी उन्हें चुनौती दे पाएंगे. क्या 2 सीटें जीतने वाली बीजेपी अपना मिशन 23 कामयाब कर सकती है. तो इन सवालों का जवाब बंगाल का अयोध्या है. जहां राम के सहारे मोदी बंगाल से केंद्र में सरकार बनाने वाले हैं. देखिए बंगाल में मोदी की 'अयोध्या' क्रांति !