Exclusive Interview: ममता बनर्जी ने ABP न्यूज से कहा- साइक्लोन 'फोनी' पर पीएम मोदी ने झूठ बोला
ABP News Bureau | 10 May 2019 11:15 PM (IST)
2019 के चुनाव की एक बड़ी लड़ाई इस बार पश्चिम बंगाल में भी लड़ी जा रही है जहां मोदी की सीधी टक्कर ममता बनर्जी से हो रही है...मोदी अपनी हर रैली में दीदी पर सीधा हमला बोल रहे हैं तो ममता ने चुनावी लड़ाई को थप्पड़ तक पहुंचा दिया है...ममता और मोदी की इस जंग को लेकर एबीपी न्यूज के सहयोगी चैनल एबीपी आनंदा के संपादक सुमन डे ने ममता बनर्जी से बात की...आपको दिखाते हैं ममता बनर्जी का हिंदी में इंटरव्यू.