नाहरगढ़ मामले में नया मोड़, सांप्रदायिक सद्भावना को बिगाड़ने के लिए 'पद्मावती' के मुद्दे का इस्तेमाल- सूत्र
ABP News Bureau | 25 Nov 2017 10:48 AM (IST)
नाहरगढ़ मामले में नया मोड़, सांप्रदायिक सद्भावना को बिगाड़ने के लिए 'पद्मावती' के मुद्दे का इस्तेमाल किया गया- सूत्र एक तरफ पुलिस कह रही है कि हत्या की आशंका से इनकार नहीं करते तो वहीं दूसरी तरफ ये भी कह रही है कि आत्महत्या का भी मामला हो सकता है.