Varanasi Weather Update: ठंड ने बदला काशी का अंदाज, शीतलहर के बीच देव विग्रहों पर ऊनी वस्त्र |
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 21 Dec 2025 05:44 PM (IST)
पूर्वांचल में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रभाव साफ दिख रहा है. न्यूनतम पारा 7 डिग्री तक पहुंच चुका है. जगह-जगह अलाव जलाने की व्यवस्था की जा रही है. वहीं धर्म नगरी काशी में आमजन के साथ-साथ भगवान भी उनी वस्त्र पहने नजर आ रहे हैं. गंगा किनारे बसे वाराणसी में यह तस्वीर अलग-अलग मंदिरों में देखी जा रही है. इसी बीच वाराणसी के श्री बड़ा गणेश मंदिर में जब एबीपी की टीम पहुंची तो वहां भी भगवान के गर्भगृह में कम्बल और उनके सवारी के रूप में मूषक को ऊनी वस्त्र पहनाया गया था. पहाड़ों पर भारी बर्फबारी जारी...लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में सफेद चादर से पटी ऊंची-ऊंची चोटियां...सैलानियों के चेहरे खिले...मैदानी इलाकों में सर्दी और कोहरे का डबल कहर...