23 साल बाद मिला क्रिकेट को नया चैंपियन, सुपर ओवर ने बनाया सुपर फाइनल । देखिए सुबह की बड़ी खबरें
ABP News Bureau | 15 Jul 2019 07:48 AM (IST)
क्रिकेट का जन्मदाता इंग्लैंड पहली बार बना विश्व चैंपियन, 23 साल बाद मिला क्रिकेट को नया चैंपियन.
न्यूजीलैंड के दो सौ इक्तालिस रन के जवाब में भी दो सौ इक्तालिस रन ही बना पाई इंग्लैंड, सुपर ओवर में इंग्लैंड के 15 रनों का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड भी 15 रन ही बना पाई.
मैच और सुपर ओवर दोनों टाई होने के बाद नियमानुसार ज्यादा बॉउंड्री मारने की वजह से इंग्लैंड विजेता बना.
50 ओवर के विश्वकप इतिहास में पहली बार हुआ सुपर ओवर, सुपर ओवर ने बनाया सुपर फाइनल.
इंग्लैंड के विश्व चैंपियन बनने के सूत्रधार रहे बेन स्टोक्स. नाबाद 84 रन बनाने वाले स्टोक्स फाइनल में मैन ऑफ द मैच बने.
न्यूजीलैंड के लिए ओपनर हैनरी निकोलस ने 55 रनों की पारी खेली। टॉम लेथम ने भी महत्वपूर्ण सैतालिस रन जोड़े.
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर इंग्लैंड को दी बधाई, न्यूजीलैंड के प्रदर्शन को भी सराहा, सचिन ने स्टोक्स और विलियमसन की भी तारीफ की.
न्यूजीलैंड के दो सौ इक्तालिस रन के जवाब में भी दो सौ इक्तालिस रन ही बना पाई इंग्लैंड, सुपर ओवर में इंग्लैंड के 15 रनों का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड भी 15 रन ही बना पाई.
मैच और सुपर ओवर दोनों टाई होने के बाद नियमानुसार ज्यादा बॉउंड्री मारने की वजह से इंग्लैंड विजेता बना.
50 ओवर के विश्वकप इतिहास में पहली बार हुआ सुपर ओवर, सुपर ओवर ने बनाया सुपर फाइनल.
इंग्लैंड के विश्व चैंपियन बनने के सूत्रधार रहे बेन स्टोक्स. नाबाद 84 रन बनाने वाले स्टोक्स फाइनल में मैन ऑफ द मैच बने.
न्यूजीलैंड के लिए ओपनर हैनरी निकोलस ने 55 रनों की पारी खेली। टॉम लेथम ने भी महत्वपूर्ण सैतालिस रन जोड़े.
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर इंग्लैंड को दी बधाई, न्यूजीलैंड के प्रदर्शन को भी सराहा, सचिन ने स्टोक्स और विलियमसन की भी तारीफ की.