देखिए परंपरा के नाम पर मौत का खेल
ABP News Bureau | 09 Oct 2019 02:12 PM (IST)
देश भर में विजय दशमी का पर्व मनाने की अलग अलग परंपराएं हैं, कहीं रावण का वध किया जाता है तो कहीं उसके पुतले को जलाया जाता है. कई जगह तो दशहरे पर रावण की पूजा भी होती है लेकिन एक गांव ऐसा है जहां विजय दशमी पर रावण की नाक पर मुक्का मारने की परंपरा है. मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के धमनार गांव में रावण वध से पहले राम और रावण की सेना में लड़ाई होती है, गांव वाले दो हिस्सों में बंटकर एक दूसरे पर जलते उपले फेंकते हैं. बांस की बनी पुरानी टोकरियो में आग लगाकर एक दूसरे पर फेंका जाता है. राम की सेना दुश्मन को पछाड़कर रावण की नाक पर मारती है और इस तरह बुराई पर अच्छाई की जीत होती है. हालांकि ऐसा करना बेहद खतरनाक है. पुलिस ने गांवों वालों को रोकने की भी कोशिश की लेकिन परंपरा के नाम पर खुलेआम जान से खिलवाड़ हुआ.