Naseeruddin Shah का बेटा ना चाहते हुए भी कैसे बना Full Time एक्टर?
Vivaan Shah बताते है की उन्हें कभी actor बनने का ख्याल नहीं था, क्योंकि उस समय Societyऔर Family की सोच यही थी कि actor बनना “impractical” है। लोग अक्सर कहते थे, “बेटा actor मत बनो,Engineer बनो।” इसलिए उन्होंने Humanities चुनी और पढ़ाई मे लगे रहे, लेकिन College के दौरान उन्हें कई बार मज़ाक का सामना करना पड़ा।
लोग उनसे कहते थे कि वह actor बनेंगे, जबकि वह खुद Engineer बनना चाहते थे। 19 साल की उम्र मे जब वह College के दूसरे साल मे खुद को खोया हुआ महसूस कर रहे थे, तब Vishal Bhardwaj ने उन्हें “Satkoon” के लिए audition देने को कहा।
Vishal की Film “Omkara” और “कमीने” ने उन्हें बहुत प्रभावित किया था, इसलिए उन्होंने audition दिया और Roll मिल गया। “Satkoon” के सेट पर काम देखकर उन्हें एहसास हुआ कि Cinema सिर्फ Entertainment नहीं, बल्कि Society के लिए एक महत्वपूर्ण कला है।
उन्होंने खुद से कहा कि यह अवसर उनकी किस्मत है और उन्हें इसका पूरा फायदा उठाना चाहिए। उसी दिन उन्होंने full-time actor बनने का निर्णय लिया।