बहुविवाह और निकाह हलाला को अवैध करार देने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई
ABP News Bureau | 26 Mar 2018 02:51 PM (IST)
तीन तलाक को अवैध करार देने के बाद अब बहुविवाह और निकाह हलाला को अवैध करार देने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई. कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. याचिकाकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि पहले 3 तलाक, बहुविवाह और हलाला की सुनवाई संविधान पीठ में करने का आदेश दिया था. लेकिन पिछले साल बैठी संविधान पीठ ने सिर्फ 3 तलाक पर सुनवाई की. आदेश में दर्ज किया कि बाकी 2 विषयों पर अलग से सुनवाई होगी. इस पर चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली बेंच ने पुराने आदेश को देखते हुए याचिकाओं को सुनवाई के लिए मंज़ूर कर लिया.