घंटी बजाओ में पीएम मोदी की जुबानी सुनिए बालाकोट एयर स्ट्राइक की पूरी कहानी
ABP News Bureau | 06 Apr 2019 03:03 PM (IST)
पीएम मोदी ने अबीपी न्यूज से बातचीत में कहा, ‘’सबसे बड़ा सबूत पाकिस्तान ने स्वयं ने ट्वीट करके दिया दुनिया को. हमने तो कोई दावा नहीं किया था. हम तो अपना काम करके चुप बैठे थे. पाकिस्तान ने कहा कि आए हमको मारा. फिर उन्हीं के लोगों ने वहां से बयान दिया. इस सारे में कितने मरे. कितने नहीं मरे. मरे कि नहीं मरे. ये जिसको विवाद करना है करते रहें. अगर हमने सेना पर कुछ किया होता या नागरिकों पर कुछ किया होता तो पाकिस्तान दुनियाभर में चिल्लाकर भारत को बदनाम कर देता.