Sandeep Chaudhary ने आंकड़ों से दिखायाSourabh Malviya को आईना! | UP SIR Draft List | BJP | SP
एबीपी न्यूज़ | 07 Jan 2026 10:23 PM (IST)
Sandeep Chaudhary: समाजवादी पार्टी सबसे ज्यादा वोटर लिस्ट को लेकर हमलावर है। अखिलेश यादव का आरोप है कि प्रशासन के साथ मिलकर विपक्ष के समर्थकों (विशेषकर PDA - पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) के नाम काटे जा रहे हैं। विपक्ष को डर है कि अगर 'वोटर बैंक' ही सुरक्षित नहीं रहा, तो 2027 की राह कठिन हो जाएगी। वहीं, भाजपा के सामने अपनी पैठ बनाए रखने की चुनौती है। 2024 के लोकसभा चुनावों के झटके के बाद, पार्टी अब 80 बनाम 20 और 'सुशासन' के नैरेटिव को फिर से धार देने में जुटी है। वह अपनी 'लाथार्थी' योजना और 'सुरक्षा' के मुद्दे पर जनता को जोड़ने की कोशिश कर रही है, लेकिन विपक्षी एकता और 'जातिगत जनगणना' की मांग उसे असहज कर रही है।