सीधा सवाल: वाड्रा पर वार से 2019 में बेड़ा पार ? देखिए बड़ी बहस
ABP News Bureau | 07 Feb 2019 06:33 PM (IST)
क्या वाड्रा पर वार से 2019 में बीजेपी का होगा बेड़ा पार ? ये सवाल इसलिए क्योंकि वाड्रा से जो पूछताछ कल दोपहर शुरू हुई थी वो आज भी जारी है... अब तक 10 घंटे से ज़्यादा पूछताछ में 60 से ज़्यादा सवाल पूछे जा चुके हैं...और इसी बात को लेकर कांग्रेस नाराज़ है...कांग्रेस का आरोप है कि साढ़े 4 साल से भी ज़्यादा वक़्त तक चुप रहने के बाद बीजेपी चुनाव की वजह से वाड्रा को परेशान कर रही है...कांग्रेस का ये भी कहना है कि प्रियंका गांधी के राजनीति में उतरने की वजह से बीजेपी घबरा गई है ?