सीधा सवाल : चौकीदार, दागदार के नारों पर जीत-हार ? यूपी के मुजफ्फरनगर से बड़ी बहस
ABP News Bureau | 28 Mar 2019 06:30 PM (IST)
पीएम मोदी ने मेरठ के अपने भाषण में एक तरफ़ ख़ुद को देश का दमदार चौकीदार कहा तो दूसरी तरफ़ विपक्ष को दाग़दार बताया. इतना ही नहीं समाजवादी पार्टी, बीएसपी और राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन को शराब तक कह दिया. आज मुजफ़्फ़रनगर में बहस इसी मुद्दे पर कि क्या चौकीदार और दाग़दार के नारों पर बनेगी देश की अगली सरकार ?