बंगाल में कम हुआ प्रचार, चुनाव आयोग जिम्मेदार ? देखिए सीधा सवाल Full एपिसोड 16.05.2019
ABP News Bureau | 16 May 2019 09:52 PM (IST)
बंगाल में सियासी लड़ाई में लोकतंत्र को लहूलुहान किया गया और जब चुनाव आयोग ने एक्शन लिया तो वो विपक्ष के निशाने पर आ गया. ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग के फ़ैसले को बीजेपी के लिए गिफ्ट बताया तो पूरे विपक्ष चुनाव आयोग के ख़िलाफ़ एकजुट हो गया. संदीप दीक्षित चुनाव आयोग को नरेंद्र मोदी का चमचा बता रहे हैं तो तेजस्वी यादव के मुताबिक़ चुनाव आयोग बीजेपी का प्रकोष्ठ है. मायावती भी दीदी की हां में हां मिला रही हैं. वैसे चुनाव आयोग पर निशाना साधने में बीजेपी भी पीछे नहीं है. कल ही तो अमित शाह चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठा रहे थे. मानो चुनाव आयोग कोई संवैधानिक संस्था नहीं बल्कि मंदिर का घंटा है. जिसे जब मन होता है आकर बजा जाता है.
देखिए सीधा सवाल का फुल एपिसोड 16.05.2019
देखिए सीधा सवाल का फुल एपिसोड 16.05.2019