बातचीत का बहाना, आतंक से इमरान का याराना ? सीधा सवाल में देखिए बड़ी बहस
ABP News Bureau | 13 Jun 2019 07:13 PM (IST)
एक बार फिर देश ग़मगीन है. अनंतनाग में पाकिस्तान ने एक बार फिर आतंक का खेल खेला है. देश के 5 वीर सपूत इस पाकिस्तानी आतंकी की भेंट चढ़ गए और इस बार तो पाकिस्तान ने आतंक के लिए नये मोहरे का इस्तेमाल किया है. हाफ़िज़ सईद और मसूद अज़हर के नाम पर पाकिस्तान पूरी दुनिया में बदनाम हो गया तो इस बार मुश्ताक़ अहमद ज़रगर का इस्तेमाल किया. वही मुश्ताक़ अहमद ज़रगर जिसे IC-814 विमान अपहरण में मसूद अज़हर के साथ छोड़ा गया था. पाकिस्तान हर बार भारत से बातचीत का राग गाता है लेकिन आतंक से बाज़ नहीं आता है. पाकिस्तान तीन महीने में ही बालाकोट का सबक़ भी भूल गया. अनंतनाग में ये हमला उस वक़्त हुआ है जब आज बिश्केक में भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री आमने-सामने होंगे. आज सीधा सवाल पूछेंगे कि आतंक से याराना करके पाकिस्तान भारत से बातचीत करना चाहता है.