पाकिस्तानी आतंक हारा तो अलकायदा का सहारा ? देखिए सीधा सवाल में बड़ी बहस 10.07.2019
ABP News Bureau | 10 Jul 2019 06:40 PM (IST)
कश्मीर में जब पाकिस्तानी आतंक पस्त हो रहा है तो अब उन आतंकियों का साथ देने के लिए सामने आया है अल क़ायदा. वही अल क़ायदा जिसने अमेरिका पर सबसे बड़ा आतंकी हमला किया था और जिसे ISIS से पहले दुनिया का सबसे बड़ा आतंकी संगठन कहा जाता है. अल क़ायदा के सरगना अयमान अल ज़वाहिरी ने एक वीडियो संदेश जारी कर कश्मीर के नौजवानों को इस्लाम के नाम पर भड़काया है. कश्मीर के अलगाववादी भले ही दावा करें कि वो तथाकथित आज़ादी की लड़ाई रह रहे हैं लेकिन ज़वाहिरी ने उनकी पोल खोल दी. ज़वाहिरी ने साबित कर दिया कि कश्मीर में शरिया राज लाने के लिए आतंकी खड़े हैं. कभी ISIS उनके साथ आता है तो तभी अल क़ायदा.
लेकिन जिस वक़्त ज़वाहिरी ने कश्मीर के नौजवानों को बरगलाने की कोशिश की, ठीक उसी वक़्त कश्मीर के नौजवानों ने उसे तमाचा मारा है. बारामूला में सेना की भर्ती के लिए कश्मीर के अलग-अलग ज़िलों के क़रीब 5 हज़ार नौजवान पहुंचे और साबित कर दिया कि गिलानी जैसे गद्दार हों या ज़वाहिरी जैसे आतंकी, वो उनके बहकावे में नहीं आने वाले हैं.
लेकिन जिस वक़्त ज़वाहिरी ने कश्मीर के नौजवानों को बरगलाने की कोशिश की, ठीक उसी वक़्त कश्मीर के नौजवानों ने उसे तमाचा मारा है. बारामूला में सेना की भर्ती के लिए कश्मीर के अलग-अलग ज़िलों के क़रीब 5 हज़ार नौजवान पहुंचे और साबित कर दिया कि गिलानी जैसे गद्दार हों या ज़वाहिरी जैसे आतंकी, वो उनके बहकावे में नहीं आने वाले हैं.