पत्थरबाजों से कश्मीर को आजादी कब ? देखिए सीधा सवाल में बड़ी बहस
ABP News Bureau | 05 Jun 2019 08:01 PM (IST)
ईद अमन का त्योहार है, ख़ुशियां बांटने का त्योहार है लेकिन कश्मीर के पत्थरबाज़ों के लिए ईद का मौक़ा एक अलग ही मक़सद के लिए होता है. ईद की नमाज़ ख़त्म होते ही वो पत्थरों के सहारे अपना आतंक फैलाने लगते हैं. पिछले साल की तरह इस साल भी हुआ. कश्मीर के अलग-अलग शहरों में पत्थरबाज़ों ने ऐसा ही किया. इधर नमाज़ ख़त्म हुई और उधर पत्थरबाज़ी चालू हो गई.इतना ही नहीं इन पत्थरबाज़ों की इतनी हिम्मत हो गई है कि वो खुलेआम ISIS और दूसरे आतंकी संगठनों के झंडे भी लहराते दिखे. पत्थरबाजों के हाथों में कश्मीर बनेगा पाकिस्तान जैसे नारों के पोस्टर भी दिखे. आतंकी जाकिर मूसा के पोस्टर से साथ आतंकी मसूद अजहर की भी तस्वीर देखिए. आख़िर ईद के मौक़े पर इस तरह की हरकतें करके ये पत्थरबाज क्या पैग़ाम देना चाहते हैं ?